बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के रामनगर गांव में शुक्रवार दोपहर को एक परिवार के बीच रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा था, इस पर एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें घायल युवक जोधपुर अस्पताल में जिन्दगी-मौत के बीच झूल रहा है. घायल युवक की पत्नी ने जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट से आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है.
घायल विष्णुप्रकाश पुत्र शिवदान विश्नोई की पत्नी उरमा की ओर से जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार दोपहर उसका पति विष्णुप्रकाश अपने बाड़े की मेड़ ठीक कर रहा था. उसी समय पति के चाचा हरिकिशन पुत्र अर्जुनराम विश्नोई व उसका पुत्र घेवरराम ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर पति को घायल कर दिया. झगड़े में बीच-बचाव करने आए उसके पति के भाई के साथ भी मारपीट की. जिससे वह भी घायल हो गया. दोनों घायल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां विष्णुप्रकाश की हालत बेहद गंभीर है.
पढ़ें- अलवरः भिवाड़ी में दुकानदार पर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर बिलाड़ा पुलिस जोधपुर अस्पताल पंहुची. जहां बिलाड़ा पुलिस कांस्टेबल रेवतराम ने आईसीयू वार्ड के बाहर घायल की पत्नी उरमा के बयान लिए. परिवाद पेश करने पर बिलाड़ा पुलिस ने धारा 447, 323, 307 34 में मामला दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक रामकुंवार को सौप दी है.
पढ़ें- पन्ना हत्याकांड: 18 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव, बांसवाड़ा बंद की चेतावनी
वहीं जोधपुर अस्पताल में गंभीर घायल विष्णुप्रकाश की पत्नी उरमा ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पास रिपोर्ट देकर जानलेवा हमले के आरोपी बाप-बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देश पर बिलाड़ा पुलिस जानलेवा हमले के आरोपियों की तलाश कर रही है.