जोधपुर. शहर में आगामी 2 से 4 फरवरी तक जी-20 'रोजगार कार्य समूह' सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शहर के प्रमुख मार्गों और दीवारों पर चित्रकारी करवाई जा रही है. जिन मार्गों से 20 देशों के अतिथि निकलेंगे उनको सजाने का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों तथा प्रभारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर ने एयरपोर्ट, होटल इण्डाना और उम्मेद भवन पैलेस का दौरा किया. इनसे संबंधित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने एयरपोर्ट पर मेहमानों के आगमन की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही होटल इण्डाना एवं उम्मेद पैलेस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का फीडबैक भी लिया. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि विदेशी मेहमानों की आवभगत और उनसे संबंधित तमाम प्रबंध यादगार होने चाहिए. इसलिए सभी जिम्मेदार अपना दायित्व पूरी बेहतरी के साथ निभाएं और प्रत्येक व्यवस्था के प्रति गभीर रहें.
पढ़ें. G 20 Summit in Jodhpur : सुरक्षा इंतजामों को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल के दौरान हादसा
सड़कें हुईं चकाचक : इस सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से लेकर मेहरानगढ़ और मंडोर तक की सड़कों को चमकाया गया है. इसके अलावा नई सड़क से लेकर रात वाला चौराहा तक की सड़क को भी तैयार किया गया है. साथ ही जिन शर्तों पर सरकारी इमारतों की दीवारें हैं उन सब पर राजस्थानी चित्रकारी भी बनवाई गई है. कलेक्ट्रेट, पुराने हाई कोर्ट की सड़क के डिवाइडर और वॉकिंग पाथ को भी तैयार किया गया है.
ताज हरि महल, इंडाना और उमेद पैलेस में आयोजन : जी-20 के प्रतिनिधिमंडल के जोधपुर पहुंचने के बाद पहले दिन 2 फरवरी को होटल ताज हरिमहल में लंच का आयोजन होगा. इसके बाद पैनल डिस्कशन किया जाएगा. डिनर उम्मेद भवन में होगा. दूसरे दिन 3 फरवरी सुबह 9 बजे इण्डाना पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन होगा. उद्घाटन भाषण के बाद इंडोनेशिया व ब्राजील के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे. जी-20 प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन के आखिरी दिन भी 4 फरवरी को इण्डाना पहुंचेंगे. यहां विभिन्न देशों के प्रतिनिधी स्किल गैप्स विषय पर संबोधन देंगे. शाम 4 बजे समापन समारोह होगा. 5 बजे जोधपुर के पूर्व महाराज की ओर से सभी को उम्मेद भवन में हाई टी दी जाएगी.