जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 अक्टूबर को जोधपुर में आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को विशेष विमान से दोपहर 12 बजे जोधपुर (CM comes Jodhpur by special plane) पहुंचेंगे. इसके बाद पूर्व निर्धारित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, शाम 5 बजे दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. इसके बाद सीएम जोधपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
बता दें कि अबकी नगर निगम उत्तर व दक्षिण की ओर से संयुक्त रूप से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा पूर्व महाराजा गज सिंह (Former Maharaja Gaj Singh) भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अगले दिन 6 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे विशेष विमान से जोधपुर से भीलवाड़ा जाएंगे.
पढ़ें : ...तो इसलिए विजयदशमी पर जोधपुर में रावण के वंशज मनाते हैं शोक
इधर, मंगलवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता (District Collector Himanshu Gupta) ने मुख्यमंत्री की जोधपुर यात्रा व विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए दशहरा मैदान का दौरा किया. साथ ही प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित दायित्व सौंपे गए.