जोधपुर. जिले में होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने अपने भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई बातें बताईं. इस दौरान गहलोत ने वैभव गहलोत को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो अच्छी बात है और अगर नहीं देती है तो भी आपको पार्टी के समर्थन में काम करना है.
गहलोत ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इस समय कांग्रेस की जरूरत है. क्योंकि और सारी सुरक्षा एजेंसियां बीजेपी के दबाव में काम कर रही हैं. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने जनता को कहा कि आलाकमान जिस किसी को भी टिकट देगी उसी को आप वैभव गहलोत समझकर वोट करें.
इस दौरान गहलोत ने बटे वैभव गहलोत को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो अच्छी बात है और अगर ना देती है तो भी आपको पार्टी के समर्थन में काम करना है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलानी है. गहलोत ने कहा कि टिकट एक ही मिलता है लेकिन आदमी की गुडविल के हिसाब से जनता उन्हें वोट करती है. जिसके बाद से पूरे पंडाल में वैभव गहलोत जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए.