ETV Bharat / state

PM मोदी और शेखावत पर साधा निशाना, पायलट के सवाल पर खामोश हुए गहलोत - Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर (Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur) में गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला किया. लेकिन जब उनसे प्रदेश कांग्रेस और सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया तो वो वहां से निकल गए.

CM Gehlot attacks modi
CM Gehlot attacks modi
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 11:48 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर में (Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur) मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम ने गुजरात चुनाव को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि गुजरात का कोई (CM targets pm modi) मॉडल नहीं है. वहां मोदी मॉडल था, जो अब एक्सपोज हो चुका है. सीएम ने कहा कि आज गुजरात में सड़कों की स्थिति खराब है. लोगों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही है. आलम यह है कि कर्मचारियों को तनख्वाह भी बहुत कम मिलती है. ऐसे में आज कर्मचारी अंदर ही अंदर पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलना तय है. इस दौरान हिमाचल में पार्टी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ओपीएस की घोषणा इस जीत में अहम साबित होगी.

केंद्रीय मंत्री कर रहे गुमराह: ईआरसीपी के सवाल पर सीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए हम केंद्र से एक योजना मांग रहे हैं, लेकिन पीएम देने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इस बीच सीएम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री यहां के हैं, लेकिन वो गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश ने 25 सांसद दिए, पर एक भी सिंचाई और पेयजल की योजना को लेकर बात नहीं कर रहा है.

PM मोदी और शेखावत पर साधा निशाना.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत ने दी वित्तीय स्वीकृति: 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए 18.38 करोड़ रुपए मंजूर

जनता के मुद्दों को लेकर निकले हैं राहुल गांधी: मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा जनता के मुद्दों को लेकर हैं. देश में महंगाई और बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है. देश में अविश्वास का माहौल बना है. असहमति जताने वालों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है.

हालांकि, इस बीच जब सीएम से प्रदेश कांग्रेस और सचिन पायलट को लेकर सवाल किए गए तो वो वहां से खामोश निकल गए.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर में (Chief Minister Ashok Gehlot in Jodhpur) मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम ने गुजरात चुनाव को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि गुजरात का कोई (CM targets pm modi) मॉडल नहीं है. वहां मोदी मॉडल था, जो अब एक्सपोज हो चुका है. सीएम ने कहा कि आज गुजरात में सड़कों की स्थिति खराब है. लोगों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही है. आलम यह है कि कर्मचारियों को तनख्वाह भी बहुत कम मिलती है. ऐसे में आज कर्मचारी अंदर ही अंदर पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलना तय है. इस दौरान हिमाचल में पार्टी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ओपीएस की घोषणा इस जीत में अहम साबित होगी.

केंद्रीय मंत्री कर रहे गुमराह: ईआरसीपी के सवाल पर सीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए हम केंद्र से एक योजना मांग रहे हैं, लेकिन पीएम देने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इस बीच सीएम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री यहां के हैं, लेकिन वो गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश ने 25 सांसद दिए, पर एक भी सिंचाई और पेयजल की योजना को लेकर बात नहीं कर रहा है.

PM मोदी और शेखावत पर साधा निशाना.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत ने दी वित्तीय स्वीकृति: 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए 18.38 करोड़ रुपए मंजूर

जनता के मुद्दों को लेकर निकले हैं राहुल गांधी: मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा जनता के मुद्दों को लेकर हैं. देश में महंगाई और बेरोजगारी से आमजन त्रस्त है. देश में अविश्वास का माहौल बना है. असहमति जताने वालों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है.

हालांकि, इस बीच जब सीएम से प्रदेश कांग्रेस और सचिन पायलट को लेकर सवाल किए गए तो वो वहां से खामोश निकल गए.

Last Updated : Nov 13, 2022, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.