जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को बदमाशों ने मंडोर मंडी के एक व्यापारी पर हमला कर उससे 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी करवाई है. साथ ही घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस की टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए तैनात की गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
तलवार से किया हमला : महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार महामंदिर के निकटवर्ती शक्तिनगर गली नंबर 4 में रहने वाले कारोबारी प्रेम बिड़ला का मंडोर मंडी में काली मिर्च का व्यापार है. शुक्रवार देर शाम को वे स्कूटर पर अपने घर के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान व्यापारी के नजदीक से गुजरी एक बिना नंबर की बोलेरो के कारण उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गए. इतने में बोलरो में बैठे बदमाशों ने व्यापारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. जब व्यापारी ने बैग को कस कर पकड़ लिया तो बदमाश से धारदार हथियार से हाथ पर वार किया. इसके कारण वो बुरी तरह घायल हो गए. बदमाश बैग छीनकर वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने बरामद की बोलेरो : घायल व्यापारी ने बताया कि मंडी से निकलते ही रास्ते में बोलेरो से आए बदमाशों ने उनपर तलवार से हमला किया और 7 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीन लिया. सभी ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे. इस बीच पुलिस ने शिकारगढ़ क्षेत्र में लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली है, लेकिन आरोपियों का अभी पता नहीं चला है. इधर, घटना के विरोध में मंडोर मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के धर-पकड़ के प्रयास जारी हैं.