ETV Bharat / state

गोदारा के सात गोल ने कैवेलरी ने जीता महाराजा आफ जोधपुर कप - Rajasthan Hindi news

cavalry team Won HH Maharaja of Jodhpur Cup

cavalry team Won HH Maharaja of Jodhpur Cup
cavalry team Won HH Maharaja of Jodhpur Cup
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 3:41 PM IST

जोधपुर. 24वें जोधपुर पोलो सीजन में मंगलवार को बजे एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (8 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल पोलो हेरिटेज और 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया, जिसमें कैवेलरी टीम ने हेरिटेज टीम को पांच के मुकाबले 9 गोल कर चार गोल के अंतर से हराते हुए कप अपने नाम कर लिया. कैवेलरी के ध्रुवपाल गोदारा ने बेहतरीन सधे हुए खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को कप दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने सात गोल किए. मैच समाप्ति पर विजेता टीम को डॉ. नम्रता मिश्रा ने कप और ट्रॉफियां प्रदान की.

जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो हेरिटेज टीम की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैंडीकैप खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने पहले चक्कर में दो गोल किए. टीम के उनके साथी खिलाड़ी 2 हैंडीकैप के हूर अली (जो उनके पुत्र ही हैं) ने भी दूसरे और चौथे चक्कर में एक-एक गोल किए और योगेश्वर सिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया. इस टीम ने तीसरे चक्कर में कोई गोल नहीं किया. मुकाबले में 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड के तीन हैंडीकैप के वरिष्ठ खिलाड़ी ध्रुवपाल गोदारा ने अपने सदाबहार प्रदर्शन को दोहराते हुए कुल सात गोल कर विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने दूसरे और चौथे चक्कर में दो-दो गोल और तीसरे चक्कर में तीन गोल किए. तीन हैंडीकैप के साथी खिलाड़ी अंगद कलान ने पहले चक्कर में और दो हैंडीकैप के कर्नल विशाल चौहान ने चौथे चक्कर में एक गोल कर अपनी टीम को कप दिलाने में योगदान दिया.

पढ़ें. जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र: मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता, मैच हारे

बरफी को मिला बेस्ट पौनी अवार्ड : पोलो हेरिटेज टीम के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली की घोड़ी बरफी को बेस्ट पौनी अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके तहत उन्हें सेडल प्रदान की गई. इस मैच में शमशेर अली के पुत्र हूर भी उनकी टीम में शामिल थे. दोनों अपनी टीम के लिए गोल किए, लेकिन कैवलेरी से जीत नहीं सके. नाथावत ने बताया कि बुधवार से राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा. पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 1.45 बजे पूल 'ए' में 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड व इण्डियन नेवी के बीच व दूसरा मैच दोपहर 3.00 बजे पूल 'बी' में जोधपुर-जयपुर व वी पोलो-चान्दना पोलो के बीच खेला जाएगा.

लोंगेवाला कप प्रदर्शन मैच भी होगा : नाथावत ने बताया कि कि दोपहर 3 बजे खेला जाने वाला मैच इंडियन एयरफोर्स लोंगेवाला कप के प्रदर्शन के तहत खेला जाएगा. इस दौरान पोलो ग्राउण्ड में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का बेहद ही आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा.

जोधपुर. 24वें जोधपुर पोलो सीजन में मंगलवार को बजे एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (8 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल पोलो हेरिटेज और 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया, जिसमें कैवेलरी टीम ने हेरिटेज टीम को पांच के मुकाबले 9 गोल कर चार गोल के अंतर से हराते हुए कप अपने नाम कर लिया. कैवेलरी के ध्रुवपाल गोदारा ने बेहतरीन सधे हुए खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को कप दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने सात गोल किए. मैच समाप्ति पर विजेता टीम को डॉ. नम्रता मिश्रा ने कप और ट्रॉफियां प्रदान की.

जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो हेरिटेज टीम की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैंडीकैप खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने पहले चक्कर में दो गोल किए. टीम के उनके साथी खिलाड़ी 2 हैंडीकैप के हूर अली (जो उनके पुत्र ही हैं) ने भी दूसरे और चौथे चक्कर में एक-एक गोल किए और योगेश्वर सिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया. इस टीम ने तीसरे चक्कर में कोई गोल नहीं किया. मुकाबले में 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड के तीन हैंडीकैप के वरिष्ठ खिलाड़ी ध्रुवपाल गोदारा ने अपने सदाबहार प्रदर्शन को दोहराते हुए कुल सात गोल कर विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने दूसरे और चौथे चक्कर में दो-दो गोल और तीसरे चक्कर में तीन गोल किए. तीन हैंडीकैप के साथी खिलाड़ी अंगद कलान ने पहले चक्कर में और दो हैंडीकैप के कर्नल विशाल चौहान ने चौथे चक्कर में एक गोल कर अपनी टीम को कप दिलाने में योगदान दिया.

पढ़ें. जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र: मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता, मैच हारे

बरफी को मिला बेस्ट पौनी अवार्ड : पोलो हेरिटेज टीम के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली की घोड़ी बरफी को बेस्ट पौनी अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके तहत उन्हें सेडल प्रदान की गई. इस मैच में शमशेर अली के पुत्र हूर भी उनकी टीम में शामिल थे. दोनों अपनी टीम के लिए गोल किए, लेकिन कैवलेरी से जीत नहीं सके. नाथावत ने बताया कि बुधवार से राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा. पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 1.45 बजे पूल 'ए' में 61 कैवेलरी-रॉयल एनफील्ड व इण्डियन नेवी के बीच व दूसरा मैच दोपहर 3.00 बजे पूल 'बी' में जोधपुर-जयपुर व वी पोलो-चान्दना पोलो के बीच खेला जाएगा.

लोंगेवाला कप प्रदर्शन मैच भी होगा : नाथावत ने बताया कि कि दोपहर 3 बजे खेला जाने वाला मैच इंडियन एयरफोर्स लोंगेवाला कप के प्रदर्शन के तहत खेला जाएगा. इस दौरान पोलो ग्राउण्ड में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का बेहद ही आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.