जोधपुर. शहर के लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सचिव सचिन माथुर ने शास्त्रीनगर थाने में कॉलेज के 2 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित तीन लोगों के खिलाफ बुधवार को अनुचित दबाव बनाने का मामला दर्ज करवाया (case against 2 assistant professors in Jodhpur) है.
सचिन माथुर ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत 31 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया, जिसे वह नहीं उठा पाए थे. कुछ देर बाद जब वापस उसी नंबर पर कॉल किया, तो उस शख्स ने अपना नाम डॉ. प्रवीण गुप्ता बताया और खुद को प्रिंसिपल सेक्रेट्री हायर एजुकेशन के पद पर कार्यरत बताया. सचिन माथुर ने बताया कि वर्तमान में आईएएस भवानी सिंह देथा, प्रिंसिपल सेक्रेट्री हायर एजुकेशन शासन सचिवालय में कार्यरत हैं.
पढ़ें: Udaipur Police Action: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार शातिर दबोचे गए
उन्होंने बताया कि उसने फोन पर कॉलेज में कार्यरत 2 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदोन्नति करने के संबंध में दबाव बनाया. जबकि कॉलेज में कार्यरत नीरज माथुर और पल्लवी उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इन दोनों ने पीएचडी की डिग्री कंप्यूटर साइंस में नहीं करके अन्य विभाग से की है, लेकिन इसके बावजूद भी यह दोनों कॉलेज प्रशासन को डराने धमकाने के लिए किसी शख्स को प्रिंसिपल सेक्रेट्री हायर एजुकेशन शासन सचिव बनवाकर कूट रचित कॉल करवाया.
उनका कहना है कि आरोपियों का मकसद था कि कॉलेज प्रशासन आईएएस जैसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक पद पर आसीन व्यक्ति के कॉल से भ्रमित होकर अनैतिक व विधि विरुद्ध उनकी पदोन्नति कर दे. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फोन करने वाले शख्स डॉ प्रवीण गुप्ता के अलावा संस्थान के कार्मिक नीरज माथुर और पल्लवी उपाध्याय के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.