जोधपुर. जिले के आसोप कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शनिवार शाम एक कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार का ड्राइवर और 2 पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि उसमें सवार अन्य तीन में से दो की हालत गंभीर है. उनको इलाज के लिए जोधपुर अस्पताल ले जाया गया. कांस्टेबल मोहनराम की जोधपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार, पुलिस के चार कांस्टेबल कार्रवाई के लिए प्राइवेट कार से नागौर जा रहे थे.
पढ़ें: जोधपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक
अनिल कयाल ने बताया कि इस दौरान आसोप कस्बे से करीब डेढ़ किमी दूर यह हादसा हुआ. इस हादसे में एक पुलिस के जवान तेजाराम और ड्राइवर राजू देवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी अशोक और मनीराम को काफी चोट लगी है. जिन्हें जोधपुर इलाज के लिए लाया जा रहा है. इसके लिए बनाड़ रोड से एमडीएम तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
पढ़ें: Trailers Collided in Sirohi : दो ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक जिंदा जला
ग्रामीणों ने जताया रोष: इधर, आसोप के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के समीप स्कूल के पास किसी तरह का डिवाइडर नहीं है. इसके चलते ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. डिवाइडर नहीं होने से आमने-सामने के वाहन लेन में नहीं चलते है, जिसके चलते अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं.