भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने बूथ पर उपस्थित रहकर 1 जनवरी 2020 को या उसके पहले 18 साल के हो चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची जोड़ने के लिए आवेदन लिए.
पढ़ें: जोधपुर: बारनि खुर्द में डिस्कॉम कार्मिक को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जिसके तहत शिविर में सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक आवेदन लिए गए. बूथ लेवल अधिकारी रामचंद्र आरसी जाखड़ ने बताया कि जो मतदाता 18 साल के हो गए या जिनके नाम में कोई अशुद्धि है उन लोगों ने संबंधित फॉर्म भर के फोटो, पता और आयु के प्रमाण बीएलओ के पास जमा करवाए.