लूणी (जोधपुर). प्रदेश में हाल ही में बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में लॉकडाउन से ठीक पहले हुई बिजली दरों में इजाफे और तीन महीनों के बिजली बिल जमा नहीं कराने से बिजली उपभोग की राशि बेहद अधिक है. अधिकतर सब डिविजनल कार्यालय पर उपभोक्ता शिकायत लेकर आ रहे हैं. लेकिन बिजली बिल पर यूनिट के आधार पर होने पर उन्हें राहत नहीं मिल रही है. ऐसे में शुक्रवार को सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बोरानाडा में उपभोक्ता संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान किया गया.
बोरानाडा एक्सईन ओपी सुथार ने बताया कि राज्य सरकार ने के निर्देशानुसार सभी डिस्कॉम कार्यालय में बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान कराने के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी बिल की बढ़ोंतरी को लेकर हाथों-हाथ निराकरण किया गया. साथ ही बिजली के 15 से अधिक नए उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़े गए. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू बिजली उपभोग अधिक राशि आने पर 200 से अधिक उपभोक्ताओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया.
गौरतलब है कि बिजली का बिल हमेशा उपभोक्ता को करंट मारता दिखाई देता है, लेकिन इस बार यह झटका और टूटते दिखाई दिया है. प्रदेश के अधिकतर उपभोक्ताओं ने मार्च, अप्रैल और मई के बिजली बिल जमा नहीं करवाए है. ऐसे में मई महीने में जब स्पॉट बिलिंग शुरू की गई, तो बिजली का बिल देखकर अधिकतर उपभोक्ताओं के होश फाख्ता हो गए. वहीं जोधपुर डिस्कॉम के सब डिविजनल कार्यालय में शिकायतों का अंबार हैं.