ETV Bharat / state

जोधपुर में स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग और फिर आगे बढ़ने लगे पहिए - Jodhpur latest news

जोधपुर के कल्याण सिंह कालवी बस स्टैंड पर बुधवार को अचानक एक बस में (Bus parked in Jodhpur caught fire) आग लग गई. जिसके बाद स्थानीयों ने उक्त घटना की सूचना दमकलकर्मियों को दी. लेकिन दमकलकर्मियों के आने में हुई देरी के कारण बस पुरी तरह से जल गई. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Bus parked in Jodhpur caught fire
खड़ी बस में लगी आग
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:25 PM IST

खड़ी बस में लगी आग

जोधपुर. शहर के कल्याण सिंह कालवी बस स्टैंड पर अचानक एक बस में आग लग (Bus parked in Jodhpur caught fire) गई. घटना के बाद बस अचानक रहस्यमयी तरीके से आगे बढ़ने लगी. ऐसे में मौके पर मौजूद कुछ नौजवानों ने बस के टायरों के आगे पत्थर डालकर उसे रोक दिया. बताया गया कि (Kalyan Singh Kalvi Bus Stand) यह बस जोधपुर से रावर गांव के बीच चलती है. घटना के दौरान यह बस रावर गांव से चलकर जोधपुर के कल्याण सिंह कालवी प्राइवेट बस स्टैंड पर आकर रुकी थी. लेकिन गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में कोई सवारी नहीं था. सभी सवारी उतर चुके थे और बस मालिक भी अपने घर जा रहा था, तभी उसे अचानक फोन आया कि बस में आग लग गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद बस रहस्यमयी तरीके से सड़क पर चलने लगी. जिसके चलते सनसनी फैल गई. लेकिन मौके पर मौजूद कुछ बहादुर नौजवानों ने चलती बस के टायरों के आगे पत्थर डाल दिए. जिसके कारण बस रूक गई. इसके उक्त घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन दमकलकर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया.

इसे भी पढ़ें - जोधपुरः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, समान सहित मवेशी जलकर हुए खाक

ऐसे में पानी टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इस बीच दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन देर होने के कारण बस पुरी तरह से जल चुकी थी. वहीं, कुछ लोगों ने अंदेशा जताया है कि बस में आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई तो वहीं, अन्य कुछ लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही. फिलहाल यह जांच का विषय है कि इस बस में आग भला लगी कैसे?

खड़ी बस में लगी आग

जोधपुर. शहर के कल्याण सिंह कालवी बस स्टैंड पर अचानक एक बस में आग लग (Bus parked in Jodhpur caught fire) गई. घटना के बाद बस अचानक रहस्यमयी तरीके से आगे बढ़ने लगी. ऐसे में मौके पर मौजूद कुछ नौजवानों ने बस के टायरों के आगे पत्थर डालकर उसे रोक दिया. बताया गया कि (Kalyan Singh Kalvi Bus Stand) यह बस जोधपुर से रावर गांव के बीच चलती है. घटना के दौरान यह बस रावर गांव से चलकर जोधपुर के कल्याण सिंह कालवी प्राइवेट बस स्टैंड पर आकर रुकी थी. लेकिन गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में कोई सवारी नहीं था. सभी सवारी उतर चुके थे और बस मालिक भी अपने घर जा रहा था, तभी उसे अचानक फोन आया कि बस में आग लग गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद बस रहस्यमयी तरीके से सड़क पर चलने लगी. जिसके चलते सनसनी फैल गई. लेकिन मौके पर मौजूद कुछ बहादुर नौजवानों ने चलती बस के टायरों के आगे पत्थर डाल दिए. जिसके कारण बस रूक गई. इसके उक्त घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन दमकलकर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया.

इसे भी पढ़ें - जोधपुरः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, समान सहित मवेशी जलकर हुए खाक

ऐसे में पानी टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इस बीच दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन देर होने के कारण बस पुरी तरह से जल चुकी थी. वहीं, कुछ लोगों ने अंदेशा जताया है कि बस में आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई तो वहीं, अन्य कुछ लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही. फिलहाल यह जांच का विषय है कि इस बस में आग भला लगी कैसे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.