ETV Bharat / state

जोधपुरः आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा देह शोषण, मामला दर्ज - जोधपुर क्राइम न्यूज

जोधपुर में महिलाओं पर अत्याचार के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बनाड़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहिता ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक युवक पर यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है.

jodhpur news, etv bharat hindi news
युवक पर यौन शोषण का मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:27 PM IST

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद युवक पर लगभग 1 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया.

युवक पर यौन शोषण का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि 25 साल की एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी और बताया कि लगभग 1 साल पहले उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी. उसके पश्चात कुछ दिनों में ही वे लोग आपस में मिलने लगे. उस दौरान युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ फोटो खींचे और उसका देह शोषण किया. इतना ही नहीं युवक पीड़ित महिला के आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका देह शोषण करता रहा.

पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार: चूरू में विवाहिता के साथ देवर ने किया दुष्कर्म

जिसके पश्चात पीड़िता ने उससे संपर्क करना कम कर दिया और पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही. जिस पर युवक ने पीड़ित महिला को धमकाया और पीड़िता को आत्महत्या करने की सलाह दे दी. जिसके पश्चात महिला ने परेशान होकर इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद युवक पर लगभग 1 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया.

युवक पर यौन शोषण का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि 25 साल की एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी और बताया कि लगभग 1 साल पहले उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी. उसके पश्चात कुछ दिनों में ही वे लोग आपस में मिलने लगे. उस दौरान युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ फोटो खींचे और उसका देह शोषण किया. इतना ही नहीं युवक पीड़ित महिला के आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका देह शोषण करता रहा.

पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार: चूरू में विवाहिता के साथ देवर ने किया दुष्कर्म

जिसके पश्चात पीड़िता ने उससे संपर्क करना कम कर दिया और पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही. जिस पर युवक ने पीड़ित महिला को धमकाया और पीड़िता को आत्महत्या करने की सलाह दे दी. जिसके पश्चात महिला ने परेशान होकर इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.