ओसियांं (जोधपुर). कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार और विभिन्न संस्थान जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में ओसियां के अस्पताल में रक्त की कमी न रहे, इसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान करने की पहल करते हुए युवा रक्तदान कर रहे हैं.
ओसियां के बालाजी हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेते हुए 75 युवाओं ने रक्तदान किया. शिविर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई. शिविर में एमडीएम हॉस्पिटल और रोटरी क्लब से आयी टीम का भी सराहनीय योगदान रहा.
पढ़ें- Special: लॉकडाउन में छूट रही तंबाकू की लत, अब सौंफ और इलायची का हो रहा इस्तेमाल
बता दें कि स्थानीय युवा हरिकिशन सारण ने सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सएप पर सुपरफास्ट टू नाम से एक ग्रुप के द्बारा क्षेत्र के युवाओं से रक्तदान करने की पहल की थी. रक्तदान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी, पूर्व सरपंच श्यामलाल ओझा, छात्रनेता बीरबल भाखर, भानूप्रकाश, तेजाराम हुड्डा आदि का सराहनीय योगदान रहा.