जोधपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतन देवासी कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सामूहिक और सशक्त नेतृत्व के साथ जा रही है. हमारे सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, यह नजर भी आ रहा है. पार्टी ने ब्लॉक स्तर से दावेदारी के आवेदन लिए हैं, यह पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है. सरकार की जनकल्याणी योजनाओं का अच्छा प्रभाव है. हमारी फिर सरकार बनेगी.
जोधपुर में रविवार को देवासी समाज के महाकुंभ में भाग लेने आए विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में चुनाव को लेकर पूरा संगठन सक्रिय है. कमेटियों ने काम शुरू कर दिया है. भाजपा की चार परिवर्तन यात्राओं के सवाल पर देवासी ने कहा कि इस बार बहुत देर हो चुकी है. यात्रा निकालने की परिपाटी बनाए रखनी है, इसलिए जतन कर रहे हैं. इसकी वजह भाजपा में सामूहिक नेतृत्व का अभाव है. इसी कारण से देरी हुई है. अब चार नेताओं को अलग-अलग जगह से लगा रहे हैं. भाजपा अपनी रणनीति में विफल हो चुकी है. सीएम के दावेदारों के चेहरे बढ़ रहे हैं.
आजादी के बाद पहली बार समाज का महाकुंभ : रतन देवासी ने कहा कि हमारा समाज पशुपालक वर्ग से आता है. आजादी के बाद पहली बार समाज का बड़ा सम्मेलन जोधपुर में हो रहा है. हम अपने समाज की समस्याओं, राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा कर रहे हैं. प्रयास करेंगे कि समाज की मांग कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल हो, जिनको दोबारा सरकार बनने पर पूरा किया जा सके.
सड़कों पर देवासियों का रेला : जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में हो रहे सम्मेलन के लिए पूरे प्रदेश से देवासी आए हैं. इनके आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया. प्रमुख सड़कों पर अपनी परंपरागत वेशभूषा में बड़ी संख्या में देवासी पहुंचे हैं.