जोधपुर. आगामी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देशभर में भाजपा सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दी. जोधपुर प्रवास पर आए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे उत्साह से चल रहा है और आमजन उत्साह के साथ भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग के लिए सभी सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रवास कर रहे हैं. माथुर ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सभी भाजपा सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पद यात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है
माथुर में कहा कि प्रत्येक सांसद को प्रतिदिन 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी. एक लोकसभा क्षेत्र में 15 अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा. जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भाजपा की नीति के बारे में आमजन को समझाएंगी. इस पद यात्रा में सदस्यता अभियान के साथ ही सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी आम जन तक पहुंचाया जाएगा. इस यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भी इंगित किया जाएगा. ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके.