ETV Bharat / state

अशोक गहलोत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार : सांसद परवेश वर्मा

भाजपा हाईकमान ने दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा को जोधपुर देहात जिले का प्रभार दिया है. आज जोधपुर पहुंचे परवेश वर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. बता दें कि पहले उन्होंने कैलाश गहलोत बोला फिर उन्होंने अपने शब्दों पर सफाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 3:08 PM IST

सांसद परवेश वर्मा

जोधपुर. दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने कहा है कि अशोक गहलोत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यहां पर पेपर लीक हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोगों ने पेपर लीक कर युवाओं को नुकसान पहुंचाया है. महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में राजस्थान नबंर 1 पर पहुंच गया है. आज रविवार को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर पुहंचे सांसद वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां जनता संतुष्ट है. हर क्षेत्र में भ्रष्ट सरकार पाई गई है. ऐसे में जनता ने मानस बना लिया है​ कि यहां पर डबल इंजन की सरकार बने. इसलिए प्रदेश से गहलोत सरकार की विदाई तय है. सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने वर्मा का स्वागत किया. वर्मा को भाजपा संगठन के जोधपुर देहात जिले का प्रभार दिया गया है. वे यहां अगले दो से तीन दिन रूककर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. देहात क्षेत्र की सीटों की स्थिति का आंकलन करेंगे. जिसकी रिपोर्ट वे केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. जो कि उम्मीदवारों के चयन में सहायक होगी. बता दें कि शुरूआत में उन्होंने कैलाश गहलोत बोल दिया फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम में संशोधन करके अपनी सफाई भी दी.

अशोक गहलोत चुनौती नहीं : वर्मा ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. हमारी पार्टी सभी जगहों पर पूरा फोकस कर रही है. हमारा नेतृत्व चुनाव की नीति तय करता है. सभी जगहों पर भाजपा की सरकार बनेगी. हमारे सर्वे में साफ हो चुका है कि राजस्थान की जनता अब उब चूकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. हमारी पार्टी की दो तिहाई बहुमत से सरकार राजस्थान में बनेगी.

पढ़ें Viral Video : जयपुर मेट्रो में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'

भाजपा करेगी तेज विकास : सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो विकास तेज गति से होता है. अगर यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा. नए अस्पताल बनेंगे और नगरीय विकास होगा. केंद्रीय योजनाओं का​ तेजी से क्रियान्वयन होने का फायदा जनता को भी मिलेगा.

पढ़ें Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण

सांसद परवेश वर्मा

जोधपुर. दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने कहा है कि अशोक गहलोत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यहां पर पेपर लीक हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोगों ने पेपर लीक कर युवाओं को नुकसान पहुंचाया है. महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में राजस्थान नबंर 1 पर पहुंच गया है. आज रविवार को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर पुहंचे सांसद वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां जनता संतुष्ट है. हर क्षेत्र में भ्रष्ट सरकार पाई गई है. ऐसे में जनता ने मानस बना लिया है​ कि यहां पर डबल इंजन की सरकार बने. इसलिए प्रदेश से गहलोत सरकार की विदाई तय है. सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने वर्मा का स्वागत किया. वर्मा को भाजपा संगठन के जोधपुर देहात जिले का प्रभार दिया गया है. वे यहां अगले दो से तीन दिन रूककर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. देहात क्षेत्र की सीटों की स्थिति का आंकलन करेंगे. जिसकी रिपोर्ट वे केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. जो कि उम्मीदवारों के चयन में सहायक होगी. बता दें कि शुरूआत में उन्होंने कैलाश गहलोत बोल दिया फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम में संशोधन करके अपनी सफाई भी दी.

अशोक गहलोत चुनौती नहीं : वर्मा ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. हमारी पार्टी सभी जगहों पर पूरा फोकस कर रही है. हमारा नेतृत्व चुनाव की नीति तय करता है. सभी जगहों पर भाजपा की सरकार बनेगी. हमारे सर्वे में साफ हो चुका है कि राजस्थान की जनता अब उब चूकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. हमारी पार्टी की दो तिहाई बहुमत से सरकार राजस्थान में बनेगी.

पढ़ें Viral Video : जयपुर मेट्रो में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाया 'मोदी आयो रे'

भाजपा करेगी तेज विकास : सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो विकास तेज गति से होता है. अगर यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा. नए अस्पताल बनेंगे और नगरीय विकास होगा. केंद्रीय योजनाओं का​ तेजी से क्रियान्वयन होने का फायदा जनता को भी मिलेगा.

पढ़ें Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.