जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. आगामी 1 अगस्त को जयपुर में होने वाली नहीं सहेगा राजस्थान की महारैली के लिए लोगों से समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शनिवार रात को सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संगठन के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर सहित सभी नेताओं ने पदयात्रा निकाली. साथ ही गहलोत सरकार की विफलता के फेल कार्ड बांटे. नेताओं ने सड़क किनारे ठेले चालक, दुकानदारों व राहगीरों में फेल कार्ड का वितरण किया और उन्हें राज्य सरकार की विफलताएं भी बताई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर में भी कार्ड बांटे.
इस पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री जगदीश छाबा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, श्यामसुन्दर गौड़, हेमंत जायनानी, भेरूदास वैष्णव, मनीष पुरोहित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर कांग्रेस सरकार के फेल कार्ड आमजन में बांटे.
संभागीय बैठक में एक अगस्त के लिए भीड़ जुटाने का आह्वान : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ को लेकर शनिवार को संभाग स्तर की बैठकों का क्रम आरंभ हो गया. जोधपुर संभाग की बैठक जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में दो सत्र में आयोजित हुई. बैठक में प्रदेश की गूंगी-बहरी, युवा व महिला विरोधी, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी, पेपर लीक वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेशभर में चल रहे ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत चले रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. साथ ही इस अभियान के तहत आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और बड़ी सभाओं में जनसामान्य व भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.