बालेसर (जोधपुर). राज्य सरकार के निर्देशानुसार झोला छाप नीम हकीमों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिले के बालेसर क्षेत्र में गठित दो टीमों ने पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुऐ दो अलग-अलग जगह पर दो फर्जी हकीमों को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है. चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों के पास से कई प्रकार की दवाईयां भी पकड़ी हैं.
थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह और ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार झोला छाप नीम हकीमों द्वारा जनता के सेहत से खिलवाड़ करने के खिलाफ एक अभियान के तहत कारवाई करते सोमवार को उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा के निर्देशन में बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार और उप तहसीलदार मोहित चारण की अध्यक्षता में दो टीमों का गठन किया गया.
पढ़ेंः अलवरः फर्जी चिकित्सालय कर्मी बनकर दुकान में काम करने वाले व्यक्ति से ठगे 32 हजार
जिसके बाद टीम ने जसोल औषधालय में छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां बिना डिग्री लोगों का इलाज करते हुए झोला छाप दिनेश कुमार पुत्र देवीराम और जीवन को हिरासत में लेकर उनकी दवा खाने में तलाशी ली. जहां कई अवैध रूप से बेची जा रही दवाइयों को जब्त किया.