भोपालगढ़ (जोधपुर). कहते हैं कि विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं. इस कथन को सार्थक करने के लिए भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल एक उदाहरण के रूप में क्षेत्र में काम करते नजर आ रहे हैं.
उपखंड अधिकारी पिंडेल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की भर्ती 2017 के तहत पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए जनता की सेवा करने का संकल्प लिया था. इसके बाद उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल को सार्थक करने के लिए अपने मन में ठानी. ऐसे में उन्होंने भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ने वाली सभी सरकारी स्कूल की 2500 बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट वितरित किए.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद दीया कुमारी की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई बातचीत
इनकी लागत लगभग 15 लाख रुपए आई है. क्षेत्र के भामाशाह के सहयोग से उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक मिसाल के रूप में पेश की है. कस्बे के चुनीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के लिए ट्रैक सूट वितरण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ रहे.
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि इससे पहले भी भामाशाह को प्रोत्साहित करके उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ट्रैक सूट वितरित किए थे. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भोपालगढ़ में सरकारी स्कूल की छात्राओं को भामाशाह के सहयोग से ट्रैक सूट वितरण करने का बीड़ा उठाया है. इस दौरान ट्रैकसूट पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले हुए नजर आए.