भोपालगढ़ (जोधपुर). विश्व के साथ भारत देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बुधवार को अस्पतालों में संसाधन खरीदने के लिए 16 लाख 50 हजार रुपए की अनुशंसा की है. वहीं इससे पहले भी पुखराज ने 6 लाख रुपए क्षेत्र के अस्पतालों में सामग्री खरीदकर डॉक्टरों और ग्रामीणों को वितरण करने के लिए मुख्य जिला कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा की थी.
पढ़ेंः रोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल
कोविड - 19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए भोपालगढ़ विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के संबंध में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए वेन्टीलेटर के लिए 15 लाख रुपए और उप स्वास्थ्य केंद्र बारनी खुर्द, अरटिया खुर्द, सालवा कलां के लिए N95 मास्क, सेनेटाइजर और अन्य सामग्री के लिए अपने विधायक कोष से 16 लाख 50 हजार रुपए की अनुशंसा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर को भिजवाई है.