भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगने के साथ जरूरतमंद, निर्धन परिवारों तक सरकारी सहायता विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही है. लेकिन वहीं पीपाड उपखंड क्षेत्र में ऐसे परिवार भी है जिनको किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे परिवारों की सहायता के लिए कई लोग सामने आ रहे है.
![भोपालगढ़ न्यूज़, जरूरतमंदों की मदद , 20 किंवटल गेहूं, जोधपुर न्यूज़, Bhopalgarh News, Help to the needy, 20 legendary wheat , Jodhpur News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bhopalgarhjodhpurrajasthan_20042020121001_2004f_1587364801_942.jpg)
ये पढ़ें- जोधपुरः खेलते खेलते 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऐसे लोगों के लिए खांगटा ग्राम के बोराणा परिवार ने मदद के लिए आगे आया है. युवा समाज सेवी प्रकाश बोराणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. इसीलिए उन परिवारों की मदद के लिए हमारे खेत से निकाले गए 20 क्विंटल गेहूं लोगों को बांटे जा रहे हैं. वहीं इनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस से जंग में सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें अमित बोराणा चौकड़ी कल्ला में मेल नर्स के तौर पर और किशन बोराणा राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे रहे है. इसी काम के लिए पूरी खांगटा पंचायत उनकी सराहना कर रही है.