शेरगढ़ (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाहों ने 20 हजार रूपये की लागत से स्वचलित सैनिटाइजर मशीन लगवाई. इसका शुभारंभ बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार सहित अन्य अतिथियों ने स्विच ऑन कर किया.
पढ़ें: भीलवाड़ा में अब कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन महाकर्फ्यू जारी, बिना पास प्रवेश वर्जित
बता दें कि स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों की पूरे शरीर को सैनिटाइज करने के लिए शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने बात रखी. इसके बाद इस सैनिटाइजर मशीन के लिए यूथ कांग्रेस के शेरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पारस सांखला और पूर्व सरपंच चेनाराम सांखला ने करीब 20 हजार रुपये की मदद की.
पढ़ें: राजस्थान में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों को रोटेशन में करना होगा काम
सैनिटाइजर मशीन के शुभारंभ के मौके पर खारी बेरी के पूर्व सरपंच अशोक कुमार प्रजापत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, विक्रम सिंह इंदा, बुधाराम खारी बेरी, अर्जुन सोलंकी, रमेश गहलोत, नर्सिगंकर्मी रामप्रसाद,जितेन्द्र सोनी, राहुल गौड़, मनीष शर्मा, राजेश बोरावट, देव जैन, ओमप्रकाश यादव और रजनीश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
ऐसी है मशीन की बनावट
ये मशीन 6 फीट चौड़ी और 8 फिट लंबी है. इसके दोनों ओर प्लास्टिक कवर है. इस मशीन के अंदर सोडियम हाईपोक्लोराइड युक्त पानी के फव्वारे लगे हुऐ हैं. महज कुछ ही सेकेंड के अंदर अस्पताल में आने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मरीज पूरे शरीर को सैनिटाइज कर सकते हैं.