जोधपुर. शहर व जिले में बीती रात बैंक व एटीएम चोरों के निशाने पर रहे. चोरों के गिरोह ने शहर में दो एटीएम लूटने का प्रयास (ATM Loot attempt in Jodhpur) किया तो ग्रामीण क्षेत्र में एक बैंक के सेफ में चोर घुस गए. दोनों जगह ही चोर असफल रहे.
जिले के बोरुंदा कस्बे में बीती रात चोरों ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया. चोर सेफ की जाली तोड़कर अंदर घुस गए. इसके लिए बकायदा चोरों ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया. लेकिन वे सेफ नहीं तोड़ पाए. जाते समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए. जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है. शाखा प्रबंधक का कहना है कि किसी तरह की राशि का नुकसान नहीं हुआ. सबकुछ सुरक्षित है. पुलिस ने शाखा प्रबंधक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की है.
पढ़ें. ATM Loot Attempt In Jodhpur : पीएनबी का एटीएम लूटने का प्रयास, तोड़ी मशीन
दो एटीएम लूटने का प्रयासः शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात चोरों ने एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. चोरों ने एटीएम कैबिन में घुसकर पूरे एटीएम तोड़ दिए. सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिए. लेकिन एटीएम मशीन में लगे कैमरे से फूटेज निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कुडी थाने के सबइंस्पेक्टर विश्राम राम ने बताया कि बैंक की ओर से किसी तरह की राशि निकलने से इनकार किया है.