जोधपुर. नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी आसाराम की ओर से पेश की गई याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. याचिका पर गठित विशेष खंडपीठ के जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस वीके माथुर की कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान सरकारी अधिवक्ता और आसाराम के अधिवक्ता के याचिका को लेकर बहस भी प्रस्तावित है.
पिछली सुनवाई में खंडपीठ ने इसके लिए सोमवार का दिन तय किया था. ऐसे में आज की सुनवाई आसाराम के मामले को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है. आसाराम की ओर से मुंबई से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीएश गुप्ते और अधिवक्ता प्रदीप चौधरी आसाराम की ओर से पक्ष रखेंगे. यह पहला मौका है जब आसाराम की जमानत की याचिका बहस के स्तर पर पहुंची है.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
गौरतलब है कि आसाराम को पिछले वर्ष 25 अप्रैल को SC-ST कोर्ट के तत्कालीन जज मधुसूदन शर्मा ने आजीवन जेल में रहने की सजा सुनाई थी. आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को छिंदवाड़ा आश्रम से गिरफ्तार किया था. वह 6 साल से जोधपुर जेल में है.