जोधपुर. जिले के कायलाना झील के पास बने तख्त सागर में गुरुवार को हेलीकॉप्टर से अभ्यास के दौरान छलांग लगाने के बाद 10 पैरामिलिट्री फोर्स के कैप्टन अंकित गुप्ता लापता हो गए जिसके बाद उनकी तलाशी शुरू की गई. लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कैप्टन अंकित गुप्ता का पता नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ की टीम सहित नेवी के मार्कोस कमांडो की अंकित गुप्ता की तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है.
अंकित गुप्ता की 72 घंटों से सुराग नहीं मिलने के बाद अब नेवी के स्पेशल गरुड़ कमांडो को जोधपुर बुलाया गया है. गरुड़ कमांडो जोधपुर पहुंच चुके हैं और अबे कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाश में जुटे है. जानकारी के अनुसार मार्कोस कमांडो और गरुड़ कमांडो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पानी में उतरे हैं और अब पानी के भीतरी हिस्से में कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाश कर रहे हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है साथ ही डिफेंस की टीम ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है. वहीं घटनास्थल की फोटो और वीडियो बनाने पर पबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: अजमेरः उपखंड के सबसे बडे़ अस्पताल AKH की हालत हुई जर्जर, बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका
ये है पूरा मामला...
गुरुवार को डूबतों को बचाने के पूर्वाभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के 28 वर्षीय कैप्टन लापता हो गए थे. उनके साथ पानी मे छलांग लगाने वाले बाकी तीन जवान पानी से तुरंत निकल गए थे. लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता के बाहर नहीं आने पर सेना, वायु सेना के गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं मिलने पर अभियान रोक दिया गया. इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली से नेवी के मार्कोस कमांडो एयरलिफ्ट कर जोधपुर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.