जोधपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह पता नहीं चल पा रहा है कि प्रदेश सरकार है या नहीं है. सरकार अल्पमत में है या बहुमत में है, पूरी तरह से कन्फ्यूजन हो रखा है. बीकानेर जिला कलेक्टर के साथ मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार पर मेघवाल ने कहा कि सरकार में जिस तरह का संकट है, उसमें व्यवहार का भी क्राइसिस बना हुआ है. कम से व्यवहार तो सही रखना चाइए. ऐसा लगता है कि सरकार में जो क्राइसिस चल रहा है, उसमें एक क्राइसिस यह भी जुड़ गया है.
मंगलवार को जोधपुर में रोजगार मेले में शिरकत करने आए मेघवाल ने तो यहां तक कहा कि (Political Crisis in Rajasthan) निश्चित तौर पर यह क्राइसिस है और सरकार पूरी तरह से संकट में है. मेघवाल ने कहा कि सबको पता है कि सरकार दो खेमों में बंटी हुई है. दोनों तरफ से एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन व्यवहार संयमित रखना बहुत जरूरी है.
पढ़ें : केंद्रीय मंत्री मेघवाल का पलटवार, कहा- जिन्हें इतिहास की जानकारी नहीं, वे दे रहे वीर सावरकर पर बयान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 1 साल में 10 लाख लोगों को (Modi Government on Employment) रोजगार देंगे. इससे पहले जो रोजगार मेला आयोजित हुआ था, उसमें 75 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. आज पूरे देश में 45 शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन हो रखा है. जोधपुर में मैंने लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. यह क्रम लगातार चलता रहेगा.