ETV Bharat / state

जोधपुर: 15 माह से पोषाहार का पैसा नहीं मिलने से परेशान आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन - पोषाहार का पैसा

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 15 महीनों से पोषाहार का भुगतान नहीं मिलने से शनिवार को उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, Anganwadi Worker
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:04 PM IST

बालेसर/जोधपुर. जिले के बालेसर में पोषाहार का पैसा नहीं मिलने से शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिाकारी के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा और तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

पोषाहार का पैसा नहीं मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं क्यों कर रहीं हैं प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग बालेसर के आधीन बिराई सेक्टर है. जिसके अंतर्गत 34 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इन्हीं केंद्रों पर स्वयं सहायता की महिलाएं बेबी मिक्स,गर्म खाना, नाश्ता जैसी चीजें बनाकर देती हैं. जिनका उनको पिछले 15 माह से पोषाहार का पैसा नहीं मिला है. जिससे परेशान महिलाओं ने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया है.

पढ़ें. जयपुरः सहकारिता विभाग में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग पर रोक...कर्मचारियों को दिए निर्देश

इस दौरान महिलाओं ने बालेसर उपखंड और तहसील कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुऐ दीपावली से पहले भुगतान करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर प्रकाश कंवर, दरिया कवंर,मंजू वैष्णव,अणदु देवी,ओम कवंर, गुडी कवंर, तुलछी कवंर, शांती देवी,धनीदेवी सहित आगंनबाड़ी की कई महिलाएं उपस्थित रहीं.

बालेसर/जोधपुर. जिले के बालेसर में पोषाहार का पैसा नहीं मिलने से शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिाकारी के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा और तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

पोषाहार का पैसा नहीं मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं क्यों कर रहीं हैं प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग बालेसर के आधीन बिराई सेक्टर है. जिसके अंतर्गत 34 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इन्हीं केंद्रों पर स्वयं सहायता की महिलाएं बेबी मिक्स,गर्म खाना, नाश्ता जैसी चीजें बनाकर देती हैं. जिनका उनको पिछले 15 माह से पोषाहार का पैसा नहीं मिला है. जिससे परेशान महिलाओं ने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया है.

पढ़ें. जयपुरः सहकारिता विभाग में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग पर रोक...कर्मचारियों को दिए निर्देश

इस दौरान महिलाओं ने बालेसर उपखंड और तहसील कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुऐ दीपावली से पहले भुगतान करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर प्रकाश कंवर, दरिया कवंर,मंजू वैष्णव,अणदु देवी,ओम कवंर, गुडी कवंर, तुलछी कवंर, शांती देवी,धनीदेवी सहित आगंनबाड़ी की कई महिलाएं उपस्थित रहीं.

Intro:बालेसर(जोधपुर) – जोधपुर जिले के बालेसर ब्लाक के महिला एंव बाल विकास विभाग बालेसर के अधिन सेक्टर बिराई के अर्न्तगत 34 आगंनवाङी केन्द्रों पर पिछले 15 माह से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पोषाहार का भुगतान नही होने से परेशान महिलाओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुऐ उपखंड अधिकारी एंव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।Body:वीओ------ महिला एंव बाल विकास विभाग बालेसर के अधिन बिराई सेक्टर में 34 आगंनवाङी केन्द्र जहां पर स्वंय सहायता समूह द्वारा पोषाहार का वितरण किया जा रहा हैं। मगर बेबी मिक्स,गर्म खाना नाश्ता यह समूह द्वारा बनाया जाता हैँ। जिसका भुगतान जुलाई 2018 से इन समुहों को नही हो रहा हैँ। जिससे इस समुह को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पङ रहा हैँ। अब तक बच्चों,गभर्वती एंव धात्री महिलाओं को पोषाहार समय पर दिया जाता था। मगर अब भुगतान समय पर नही होने से समूह की महिलाओं एंव आगंनवाङी कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पङता हैँ। समूह की महिलाएं कार्योलयों के चक्कर लगा रही है। मगर भुगतान नही हो रहा हैँ। परंतु बजट नही होने की बात कहकर उनको वापिस भेज दिया जाता हैँ। उन्होने बालेसर उपखंड एंव तहसील कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुऐ दीपावली से पहले भुगतान करवाने की मागं की है। इस मौके उन्होने बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, तहसीलदार आईदानराम को ज्ञापन सौंपा । इस मौके प्रकाश कंवर,दरिया कवंर,मंजू वैष्णव,अणदु देवी,ओम कवंर,गुडी कवंर,तुलछी कवंर,शांती देवी,धनीदेवी सहित आगंनवाङी की कई महिलाएं उपस्थित थी।


बाईट--- प्रकाश कवंर आगंनवाङी कार्यकर्ताConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.