भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को कार्यवाहक सीडीपीओ सीमा बत्रा ने सभी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के सेक्टर अनुसार बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है. कार्मिक हनुमानराम चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को बैठक में सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक सीडीपीओ सीमा बत्रा ने कहा कि समन्वित बाल विकास सेवाओं के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचाएं.
साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने इलाके में छोटे बालक-बालिकाओं के साथ ही महिला और पुरुषों को प्रदान करें. सभी कार्यकर्ताओं को समय पर आंगनवाड़ी केंद्र को खोलने के साथ ही केंद्र पर संचालित होने वाली सभी गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश प्रदान किए है.
पढ़ेंः महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार
इस दौरान महिला सुपरवाइजर मुन्नी चौधरी, मधुबाला पुरोहित, रजनी वरिष्ठ लिपिक मदनलाल चौधरी, भूपेंद्र सारण, देवेंद्र जाखड़, ऋषभ तिवारी ने भी सम्बोधित किया. बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नीदेवी गोदारा, किरणा ग्वाला, रेणु कंवर चारण, शारदा गहलोत, श्यामाकंवरी, आशा कार्यकर्ता सुवादेवी गोदारा, सेठु गोदारा, सन्तोष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.