ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती चेराई गांव में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को गोचर जमीन पर लम्बे समय से अवैध रूप से किए गए कब्जे को प्रशासन की ओर से ध्वस्त कर दिया गया.
पढ़ें: जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रुपए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती पर खर्च होंगे: कर्नल राज्यवर्धन
चेराई गांव स्थित गोचर भूमि पर लम्बे समय से अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों की ओर से अवैध रूप से दुकानें बना ली गईं हैं. इस सबंध में पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजा गया है लेकिन नोटिस तामील नहीं की गई. वहीं हाइकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को ओसियां उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर के साथ ही तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर गोचर भूमि पर बनी अवैध दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को पुनः सरकारी भूमि पर कब्जा न करने के लिये पाबंद किया गया.
पूर्व में प्रशासन ने मौखिक रूप से भी अतिक्रमणकारियों को गोचर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का आगाह किया था. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस जाप्ते और प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर मौजूद होने से अतिक्रमणकारियों के एक नहीं चली.