जोधपुर. शहर में चल रहे हुक्का बार को बंद करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही हैं. जिसके चलते सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 7 सेक्टर स्थित एक हुक्का बार पर छापा मार कार्रवाई की. जिसके चलते वहां मौजूद युवक-युवतियों हलचल मच गई.
बता दें यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह की अगुवाई में की गई. इस दौरान विभाग की टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान भी काटा. साथ ही हुक्का बार संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ेंः जोधपुर: राज्य सरकार की नई आबकारी नीति से नाराज शाराब ठेकेदार
वहीं सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हुक्का बार से हुक्के के फ्लेवर के साथ-साथ अल्कोहल की बोतले भी मिली है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी और उसके आधार पर भी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने निरोगी राजस्थान योजना के तहत नशे की लत से लोगों को बचाने के लिए भी प्रावधान किया है. जिसके तहत विभाग लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहा है.