ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने पीएम राहत फंड में दान किए 4 लाख - जोधपुर में अनोखी शादी

जोधपुर के दुर्गामंदिर में पंडित महेंद्र व्यास ने वरुण और मिनाक्षी का विवाह संपन्न करवाया. वरुण शास्त्री नगर के रहने वाले हैं, जबकि मिनाक्षी पाल रोड निवासी है. इनका विवाह कुछ खास और अलग भी था, जो हमेशा इनके परिवारों के लिए यादगार बना रहेगा. क्योंकि कोरोना के दौर में जहां लोगों की आवाजाही, बड़े कार्यक्रम और आयोजन पर रोक थी, ऐसी स्थिति में दुल्हा और दुल्हन शादी को राजी हो गए.

जोधपुर न्यूज, लॉकडाउन, jodhpur news, lockdown
लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई एक अनोखा शादी
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 3:07 PM IST

जोधपुर. मारवाड़ में अक्षय तृतीया पर यूं तो हजारों विवाह होते है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते इस अबूझ मर्हुत पर भी कई विवाह नहीं हो पाया. इसके बावजूद जिले में शनिवार को एक विवाह संपन्न हुआ जो अपने आप में अलग था.

लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई एक अनोखा शादी

बता दें, कि मंदिर में संपन्न हुए इस विवाह में कोई बाराती नहीं था और न ही घराती. सिर्फ दूल्हा दुल्हन, पंडित बाकी दोनों पक्ष के परिवार वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए. शास्त्री नगर के बी-सेक्टर दुर्गामंदिर में पंडित महेंद्र व्यास ने वरुण और मिनाक्षी का विवाह संपन्न करवाया. वरुण शास्त्री नगर के रहने वाले हैं, जबकि मिनाक्षी पाल रोड निवासी है. इनका विवाह कुछ खास और अलग भी था जो हमेशा इनके परिवारों के लिए यादगार बना रहेगा. क्योंकि कोरोना के दौर में जहां लोगों की आवाजाही, बड़े कार्यक्रम और आयोजन पर रोक है. ऐसी स्थिति में अपने दादा की बात रखने के लिए वरुण ने पूर्व में निर्धारित 25 अप्रैल को शादी करना मान लिया. इसके लिए मिनाक्षी को भी राजी कर लिया.

पढ़ेंः अब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

वरुण ने बताया कि इस महामारी के दौर फिजूलखर्च भी बच गया. यह राशि हमने प्रधानमंत्री केअर फंड में चार लाख एक हजार और मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख एक हजार रुपए के चैक के रूप् में जमा करवा दी. वरुण ने बताया, कि विवाह 25 अप्रैल को तय किया गया था, लेकिन कोरोना के महामारी आने के बाद परिवार जन विवाह को लेकर असमंजस की स्थिति में थे. सभी तरह से अलग-अलग सुझाव आ रहे थे, लेकिन वरुण के दादा मोहन सिंह की तबीयत नासाज होने से उनके दादा ने तय मुहूर्त के अनुसार ही शादी करने की भावना व्यक्त की. वरुण ने अपने दादा की भावनाओं को समझते हुए निर्धारित मुहूर्त पर ही शादी करने का निर्णय लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग की हुई पालना...

वरुण ने बताया, कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह विवाह संपन्न किया है. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 लाख रुपए ओर मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपए की सहायता राशि जमा कराने का निर्णय लिया है.

जोधपुर. मारवाड़ में अक्षय तृतीया पर यूं तो हजारों विवाह होते है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते इस अबूझ मर्हुत पर भी कई विवाह नहीं हो पाया. इसके बावजूद जिले में शनिवार को एक विवाह संपन्न हुआ जो अपने आप में अलग था.

लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई एक अनोखा शादी

बता दें, कि मंदिर में संपन्न हुए इस विवाह में कोई बाराती नहीं था और न ही घराती. सिर्फ दूल्हा दुल्हन, पंडित बाकी दोनों पक्ष के परिवार वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए. शास्त्री नगर के बी-सेक्टर दुर्गामंदिर में पंडित महेंद्र व्यास ने वरुण और मिनाक्षी का विवाह संपन्न करवाया. वरुण शास्त्री नगर के रहने वाले हैं, जबकि मिनाक्षी पाल रोड निवासी है. इनका विवाह कुछ खास और अलग भी था जो हमेशा इनके परिवारों के लिए यादगार बना रहेगा. क्योंकि कोरोना के दौर में जहां लोगों की आवाजाही, बड़े कार्यक्रम और आयोजन पर रोक है. ऐसी स्थिति में अपने दादा की बात रखने के लिए वरुण ने पूर्व में निर्धारित 25 अप्रैल को शादी करना मान लिया. इसके लिए मिनाक्षी को भी राजी कर लिया.

पढ़ेंः अब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

वरुण ने बताया कि इस महामारी के दौर फिजूलखर्च भी बच गया. यह राशि हमने प्रधानमंत्री केअर फंड में चार लाख एक हजार और मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख एक हजार रुपए के चैक के रूप् में जमा करवा दी. वरुण ने बताया, कि विवाह 25 अप्रैल को तय किया गया था, लेकिन कोरोना के महामारी आने के बाद परिवार जन विवाह को लेकर असमंजस की स्थिति में थे. सभी तरह से अलग-अलग सुझाव आ रहे थे, लेकिन वरुण के दादा मोहन सिंह की तबीयत नासाज होने से उनके दादा ने तय मुहूर्त के अनुसार ही शादी करने की भावना व्यक्त की. वरुण ने अपने दादा की भावनाओं को समझते हुए निर्धारित मुहूर्त पर ही शादी करने का निर्णय लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग की हुई पालना...

वरुण ने बताया, कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह विवाह संपन्न किया है. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 लाख रुपए ओर मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपए की सहायता राशि जमा कराने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.