बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा पंचायत समिति के रामासनी गांव में सोमवार रात को खेत में बनी घास-फुस की झोपड़ी में सो रहे एक व्यक्ति सहित 18 बकरियां जिंदा जल गई. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामासनी गांव निवासी मृतक महावीर सिंह पुत्र नरपत सिंह गांव के राशन डीलर था. सोमवार रात को महावीर सिंह, नाथूसिंह के खेत में बोई चने की फसल रखवाली के लिए गया था जहां बनाई गई घास-फुस की झोपड़ी में पहले अलाव ताप कर सो गया. इसके बाद अलाव की चिंगारी सुलगने से अचानक लगी झोपड़ी में आग से पास में बंधी 18 बकरियां सहित वह भी जिंदा जल गए. जिससे की उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़े. अजमेर : किशनगढ़ में चलते ट्रक से टकराई कार, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बता दें कि घटना की सूचना पाकर ग्रामीण जब पहुंचते तब तक की झोपड़ी और सभी शव जल कर राख हो गए थे. इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के जले शव को बाहर निकाले और बिलाड़ा ट्रामा सेन्टर लेकर गये. जहां डांक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिलाड़ा थाने के उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि मृतक के भाई दशरथ सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और इसके बाद परिजनो को सौप दिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है. बता दें की दिल दहला देने वाली घटना के बाद मंगलवार को हल्का पटवारी शोभा जाखड़ और राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर मौका फर्द बनाकर तहसीलदार को भेजी है.