फलोदी (जोधपुर). पश्चिमी राजस्थान में सीमा पार से आ रही टिड्डियों ने किसानों की नींद उड़ा कर रख दी है. टिड्डी से परेशान किसानों की एक बानगी सोमवार को नौसर गांव में देखने को मिली. जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को नौसर गांव में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान क्षेत्र के एक किसान ने एक कट्टा (बोरी) लाकर मंत्री के सामने रख दिया.
कट्टे को देख शेखावत ने पूछा कि इसमें क्या है. जिस पर किसान ने बताया कि हमारी फसल की बर्बादी. इसके बाद किसान ने बताया कि कट्टे में टिड्डियां भरी है. मामले की गंभीरता को देख शेखावत ने क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित किसानों के खेतों में जाकर जायजा लेकर एसडीएम को किसानों की मदद करने के निर्देश दिए.
केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बूथ संपर्क अभियान का सोमवार से आगाज किया गया है. शहर में इस अभियान की शुरुआत कर शेखावत सोमवार को जिले के नौसर गांव पहुंचे. इस दौरान वे एक ढाणी में बैठ लोगों से चर्चा कर रहे थे. इस बीच एक किसान सहीराम पूनिया ने एक कट्टा लाकर उनके सामने रख दिया.
पढ़ें- 'आत्मनिर्भर भारत' मुहिम का देश के किसानों और छोटे उद्यमियों को मिलेगा फायदा: सीआर चौधरी
मंत्री ने पूछा कि इसमें क्या है? इस पर सहीराम ने कट्टा खोलने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने रोक दिया और शेखावत को बताया कि हमारी फसल की बर्बादी का कारण बनी टिड्डियां इसमें भरी हुई हैं. इसके बाद किसानों ने शेखावत को बताया कि रविवार रात से नौसर क्षेत्र में टिड्डियों ने एक बार फिर डेरा डाल रखा है. जिससे किसानों का जीना मुहाल हो गया है. शेखावत ने किसानों की पूरी बात सुनी और फिर किसानों के साथ खेतों में टिड्डी प्रभावित फसल का जायजा लिया.
इसके बाद उन्होंने तहसीलदार को टिड्डी से हुए नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि टिड्डी से हुए नुकसान पर हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान में गत एक वर्ष से टिड्डियां लगातार हमला कर रही हैं. टिड्डियों के बड़े-बड़े समूह सीमा पार से आकर किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.