ETV Bharat / state

उदयपुर में कोरोना के 770 नए मामले आए सामने, ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार एक दिन में 200 से ज्यादा केस - 3 died in hospitals

उदयपुर में मंगलवार को सामने आए 770 कोरोना के मामलों में जिले के ग्रामीण ब्लॉकों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शहर में 556 मामले आए हैं.

अस्पतालों में 3 की मौत,  शहर में 556 केस , 770 new cases of corona in Udaipur, More than 200 cases in rural area
उदयपुर में कोरोना के 770 नए मामले
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:46 PM IST

जोधपुर. जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी जद में ले रहा है. मंगलवार को सामने आए 770 कोरोना के मामलों में जिले के ग्रामीण ब्लॉकों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शहर में 556 मामले आए हैं. अस्पतालों में 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है.

पॉजिटिव मामलों में शहर के सरदारपुरा स्थित एक समाज के छात्रावास के 22 छात्र पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल उन सब को छात्रावास में ही क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही कई रेजिडेंट डॉ. भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मामले साढ़े पांच हजार को पार कर गए हैं. इधर, राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गई है. उन्होंने जयपुर में सैंपल दिया था. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह जोधपुर स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेशन में है.

पढ़ें: कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत

17 फीसदी संक्रमित

मंगलवार को पॉजिटिव आई 770 रिपोर्ट कुल लिए गए नमूनों का करीब 17 फ़ीसदी है. एक सप्ताह से पॉजिटिव रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और यह 15 फीसदी से नीचे नहीं गई है.

ग्रामीण ब्लॉक बन रहे परेशानी

मंगलवार को पहली बार जिले मैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक में 214 मामले आए हैं. इनमे बनाड़ में 78, सलावास में 55, फलोदी में 30, ओसियां में 16, बालेसर में 10 रोगी चिन्हित किए गए हैं. इसके अलावा भोपालगढ़ बिलाड़ा व शेरगढ़ में भी नए मामले सामने आए हैं.

शहर के रेजीडेंसी ब्लॉक में 100 पार

मंगलवार को जोधपुर शहर में 556 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें रेजिडेंसी ब्लॉक में 101, मसूरिया में 94, शास्त्री नगर में 86, मधुबन में 79, बीजेएस में 50, महामंदिर में 31, प्रताप नगर में 41, उदय मंदिर में 30 व भीतरी शहर में 44 कोरोना के संक्रमित मिले है.

जोधपुर. जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी जद में ले रहा है. मंगलवार को सामने आए 770 कोरोना के मामलों में जिले के ग्रामीण ब्लॉकों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शहर में 556 मामले आए हैं. अस्पतालों में 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है.

पॉजिटिव मामलों में शहर के सरदारपुरा स्थित एक समाज के छात्रावास के 22 छात्र पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल उन सब को छात्रावास में ही क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही कई रेजिडेंट डॉ. भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मामले साढ़े पांच हजार को पार कर गए हैं. इधर, राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गई है. उन्होंने जयपुर में सैंपल दिया था. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह जोधपुर स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेशन में है.

पढ़ें: कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत

17 फीसदी संक्रमित

मंगलवार को पॉजिटिव आई 770 रिपोर्ट कुल लिए गए नमूनों का करीब 17 फ़ीसदी है. एक सप्ताह से पॉजिटिव रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और यह 15 फीसदी से नीचे नहीं गई है.

ग्रामीण ब्लॉक बन रहे परेशानी

मंगलवार को पहली बार जिले मैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक में 214 मामले आए हैं. इनमे बनाड़ में 78, सलावास में 55, फलोदी में 30, ओसियां में 16, बालेसर में 10 रोगी चिन्हित किए गए हैं. इसके अलावा भोपालगढ़ बिलाड़ा व शेरगढ़ में भी नए मामले सामने आए हैं.

शहर के रेजीडेंसी ब्लॉक में 100 पार

मंगलवार को जोधपुर शहर में 556 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें रेजिडेंसी ब्लॉक में 101, मसूरिया में 94, शास्त्री नगर में 86, मधुबन में 79, बीजेएस में 50, महामंदिर में 31, प्रताप नगर में 41, उदय मंदिर में 30 व भीतरी शहर में 44 कोरोना के संक्रमित मिले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.