ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां क्षेत्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. देर शाम तक जोधपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 4 संक्रमित एक ही परिवार के सदस्य हैं. ओसियां कस्बे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में विस्तार नजर आ रहा है. बीते दो दिन में ओसियां हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. पिछले 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस का आकड़ा 15 पार पहुंच चुका है.
ओसियां क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उपखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एसडीएम रतनलाल रेगर ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए ओसियां मुख्य बाजार सहित तिंवरी, थोब, गिगाला आदि गांवों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते कस्बे के मुख्य बाजार और न्यू बस स्टैंड पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
पढ़ें- अलवर में कोरोना की जांच लैब तैयार, 2 से 3 दिनों में जांच शुरू होने की उम्मीद
वहीं एसडीएम के निर्देश पर ब्लॉक सीएमओ दीपक कुमार ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया. डॉं प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है और संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल ले रही है.
उपखंड प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की परवाह किए बगैर लोग यहां सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए उपखंड प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ओसियां, पंडित जी की ढाणी, बैठवासिया, थोब, धुंधाणा समेत कई गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों विरुद्ध आपदा अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई कर चालान काटे और 11 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला. प्रशासन व पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
सरकारी एडवाइजरी का पालन सभी के लिए जरूरी
एसडीएम रतनलाल रेगर ने बताया कि सरकार ने आपदा नियमों के अंतर्गत छूट दी है. अनलॉक में सरकारी एडवाइजरी का पालन प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य है. वहीं रेगर ने कहा कि संक्रमण विस्तार पर जल्द काबू पा लिया जाएगा, लेकिन नागरिकों से अपील है कि वो अपने घरों में रहकर खुद को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखने मे मदद करें. वहीं एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों, बैंक कर्मचारियों व आमजन से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क के उपयोग की अपील की.