लूणी (जोधपुर). कोरोना वायरस अपना कहर पूरी दुनिया भर में बरपा रहा है. जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब तक 595 कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच की जा चुकी है. वहीं जोधपुर एम्स में कोरोना वायरस के 30 रोगी भर्ती किए गए हैं. इसमें कुछ जोधपुर के स्थानीय लोग हैं तो कुछ ईरान से एयरलिफ्ट कर जैसलमेर जोधपुर आर्मी सेंटर पर रखे गए भारतीय शामिल हैं.
आईसीएमआर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के चलते एम्स में 24 घंटे लैब खुली रहती है. बता दें कि एम्स में 790 बेड में से 221 बेड केवल कोरोना वायरस के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. साथ ही यहां पर 40 आईसीयू बेड और 40 ही वेंटिलेटर हैं. यहां पर कोरोना वायरस प्रबंधन के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक
जोधपुर एम्स में अब ओपीडी की नियमित ऑपरेशन सेवाएं बंद कर दी गई हैं. यह सारी सेवाएं प्रशासन के अगले आदेश तक बंद रहेंगी. आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी एम्स में ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी.