ETV Bharat / state

जोधपुर: हिस्ट्रीशीटर विकास पवार हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news in hindi

जोधपुर जिला पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाना इलाके में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर विकास पवार की हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपियों में आपसी रंजिश को लेकर हत्या की थी.

murder case, हत्या मामला
विकास पवार हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2020, 6:20 PM IST

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाना इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर विकास पवार की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया 17 मई को मंडोर इलाके में आपसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर विकास पवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन किया गया था.

विकास पवार हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस षड्यंत्र में शामिल विक्रम भाटी हेमेंद्र सिंह के साथ ही आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले पंकज के साथ ही हत्या में शामिल बुद्धाराम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व बिलाड़ा थाने में मृतक विकास पंवार के खिलाफ एक महिला के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर विकास और महिला के पीहर और ससुराल पक्ष के बीच में रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने विकास की हत्या की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: अलवरः ईट भट्टे के मुनीम ने मजदूरों से की मारपीट

आरोपियों ने दो-तीन दिन तक रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने स्थानीय युवकों का भी सहारा लिया है, जिसमें विक्रम और हेमेंद्र शामिल है इसके बाद 17 मई को आरोपियों ने दिनदहाड़े सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने गए हिस्ट्रीशीटर विकास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियारों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाना इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर विकास पवार की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया 17 मई को मंडोर इलाके में आपसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर विकास पवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन किया गया था.

विकास पवार हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस षड्यंत्र में शामिल विक्रम भाटी हेमेंद्र सिंह के साथ ही आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले पंकज के साथ ही हत्या में शामिल बुद्धाराम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व बिलाड़ा थाने में मृतक विकास पंवार के खिलाफ एक महिला के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर विकास और महिला के पीहर और ससुराल पक्ष के बीच में रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने विकास की हत्या की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: अलवरः ईट भट्टे के मुनीम ने मजदूरों से की मारपीट

आरोपियों ने दो-तीन दिन तक रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने स्थानीय युवकों का भी सहारा लिया है, जिसमें विक्रम और हेमेंद्र शामिल है इसके बाद 17 मई को आरोपियों ने दिनदहाड़े सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने गए हिस्ट्रीशीटर विकास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियारों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.