जोधपुर. जिले के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 15 साल की नाबालिक बच्ची के साथ 6 युवक पिछले 5 महीने से ब्लैक मेल कर उसका बलात्कार कर रहे थे.
बलात्कार करने वाले 6 लोगों में 4 नाबालिक और 2 युवक शामिल हैं. नाबालिग शनिवार को युवक के बलात्कार करने के बाद राजीव गांधी पुलिस थाने पहुंची. जहां उसने अपने साथ हुई आपबीती थाना अधिकारी को बताई जिसके पश्चात थाना अधिकारी ने तुरंत रूप से नाबालिग की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार राजीव गांधी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की दोस्ती एक नाबालिग युवक के साथ हुई थी. उसके पश्चात नाबालिग ने लड़की की दोस्ती अन्य लड़कों से करवाई, जिनमें से 2 युवकों ने नाबालिग से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में ब्लैकमेल कर उसके साथ कई महीनों तक दुष्कर्म करते रहे.
साथ ही यह बात घरवालों को ना कहने को लेकर भी दबाव बनाया. जिसके पश्चात शनिवार को पीड़िता अपने भाई को ढूंढने के लिए गई तब एक युवक ने उसे उसका भाई अपने घर होने का कहकर अपने घर पर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके के बाद पीड़िता रोते हुए वहां से भाग निकली और राजीव गांधी पुलिस थाने पहुंची. जहां उसने थाना अधिकारी को पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी.
पढ़ें- जोधपुर: हवलदार के साथ 1 लाख 45 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज
जानकारी के बाद पीड़िता की मां भी थाने पहुंची और नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में नाबालिगों को दस्तयाब लिया है, और दुष्कर्म करने वाले 2 युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है. शनिवार को राजीव गांधी थाना पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.