ओसियां (जोधपुर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शुक्रवार को जोधपुर के ओसियां पंचायत समिति सभागार भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले 200 कोरोना वॉरियर्स, भामाशाहों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सह संयोजक शिवकरण सैनी ने अगस्त क्रांति के इतिहास पर प्रकाश डाला. साथ ही वर्तमान में गांधी की विचारधारा पर चलने की बात कही. साथ ही ओसियां गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक भगवान दास राठी ने कहा कि, कोरोना काल के अंदर ओसियां में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी महिलाओं व नर्स ने खुद की परवाह न करते हुए लोगों को संक्रमण से बचाने व लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य बखूबी निभाया है.
पढ़ें: जोधपुरः ओसियां में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का विरोध, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं सभी कोरोना वॉरियर्स की बदौलत आज नगर में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा नहींं है. वहीं कार्यक्रम के अंत में बीडीओ महेश चौधरी ने सभी को नशामुक्ति के संकल्प की शपथ दिलाई. साथ ही उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर ने सभी कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया.