फलोदी (जोधपुर). जिले के बाप फांटा पर सोमवार दोपहर को एक निजी बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 18 लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों और दुकानदारों ने वाहन से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़, एएसपी फलोदी दीपक कुमार, बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित, एएसआई नरेंद्र सिंह, पटवारी अवधेश मीणा, डीईओ श्याम सुंदर राजपुरोहित सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा. जहां क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया और आवागमन सुचारू किया गया.
पढ़ें- राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार निजी बस नोख से बाप की तरफ आ रही थी और कंटेनर बीकानेर से फलोदी की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाप फाटा चौराहा पर यह हादसा हुआ. जिसमें 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया और 7 गंभीर घायलों को बीकानेर और फलोदी रेफर कर दिया गया.