जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 2 बुजुर्गों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं, देर रात शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में 158 कोरोना के नए संक्रमित रोगियों की पुष्टि की है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5556 हो गई है. जबकि, मरने वालों की संख्या जिले में 89 हो गई है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर : बिजली मीटर चेक करने गईं विजिलेंस टीम पर हमला
शहर में वर्तमान में 1596 कोरोना के एक्टिव मामले चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. इधर एम्स में कोरोना के सभी बेड फुल हो गए हैं. महात्मा गांधी अस्पताल में भी कोरोना वायरस का दबाव बढ़ता जा रहा है. जोधपुर में कोरोना के हालातों की समीक्षा करने आए प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने बताया कि लॉकडाउन में छूट दी गई थी उसमें लोगों को सरकार के बताए गए नियमों की पालना करनी थी लेकिन कुछ लोगों द्वारा पालना नहीं करने से अन्य लोग संकट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: अलवर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कसा शिकंजा...
महाजन ने कहा कि अब नियमों की पालना सख्ती से करवाई जाएगी इसको लेकर विचार विमर्श किया गया है. हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण दर में कमी नहीं आई है.जिला प्रशासन अब शहर में नए कंटेनमेंट जोन बनाने जा रहा है. शुक्रवार को जो भी नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एमडीएम अस्पताल के चिकित्सक, इसके अलावा महात्मा गांधी मथुरा दास माथुर, उम्मेद अस्पताल के चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं.