जोधपुर. शहर करवड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एसबीआई (SBI) गांगाणी गांव की शाखा में दो युवकों ने बंदूक के बल पर करीब बारह लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही शहर करवड़ थाना पुलिस व उपायुक्त ईस्ट मोके पर पहुंच गए है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक करवड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गांगाणी की एसबीआई में नकाबपोश 2 बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे. दोनों ने काले कपडे़ पहन रखे थे. सुबह दस बजकर 55 मिनट दोनों ने कैशियर पर काउंटर पर रुपए लेकर बैठने के तुरंत बाद ही पिस्टल तान दी. कैशियर से 12 लाख रुपए की राशि लूटकर लेकर फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तलाश की जा रही है.
पढ़ें- सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, गेट पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र और फोटो पर जिंदा कारतूस
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लुटेरों की तलाश की जा रही है. इसके लिए शहर और आस-पास के इलाको में नाकाबंदी करवाई गई है. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दोनों युवकों ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था. उस समय बैंक में कुछ लोग भी थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक लोगों के सामने बंदूक तान कर खडा रहा तो दूसरा काउंटर के अंदर गया. कैशियर के पास रखे रुपए अपने लाल बैग में डालने लगा. इस दौरान दूसरे युवक ने एक कैबिन का दरवाजा बंद किया. जिससे कोई अंदर नहीं आ सके. करीब दो मिनट में दोनों युवक लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.