झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली गांव के पावर हाउस के नजदीक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो (youth died in road accident in Jhunjhunu) गई. मृतक विदेश में काम करता था. वह पिछले दिनों भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था.
जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवक को उदयपुरवाटी अस्पताल में लाया गया, जहां एंबुलेंस में ही युवक ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार युवक छापोली निवासी शैतान सिंह पुत्र विजय सिंह है. मृतक युवक शैतान सिंह कुछ दिनों पहले ही विदेश से भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था. वहीं 2 दिसंबर को छोटे भाई की शादी संपन्न हुई है. किसी काम से जाकर वापस घर लौटते समय छापोली के निकट पावर हाउस के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. मृतक युवक विदेश में काम करता है. मृतक के पिता खेती का काम करते हैं.
पढ़ें: धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत