खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड के धीरजपूरा में खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जहां गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एक युवक के साथ मारपीट क उसे घायल कर दिया गया. अवैध खनन का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ अपहरण कर मारपीट करने का मामला खेतड़ी थाना में दर्ज किया गया है.
पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि 19 सितंबर की दोपहर वह रामपुरा बस स्टैंड से अपनी मोटरसाइकिल से ढाणी गुजराला की तरफ जा रहा था. तभी अचानक धीरजपूरा की शमशान भूमि के पीछे से एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी आई. जिसमें विजय कुमार, निर्मल, अनिल कुमार, अनिल मान, राजू, अशोक, अमित, सोहन और अन्य बैठे हुए थे. आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे कैंपर गाड़ी लगा दी. विजय कुमार और अशोक ने उसको नीचे गिरा दिया और कैंपर गाड़ी में डालकर अपने बापजी स्टोन क्रेशर पर ले गए. जहां उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ लात घुसा से मारपीट की. जिससे उसकी गंभीर चोटें आई. इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित से 20 हजार रुपए भी छीन ली.
ये पढ़ें: राजस्थान फिर शर्मसार! दुष्कर्म करके महिला के परिजनों से की मारपीट
वहीं जांच अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि ढाणी गुजराला तन त्योंदा निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अवैध खनन का विरोध करने पर कुछ आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसके पैसे भी छीन लिए. पुलिस ने संदीप कुमार की चोटों का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं अवैध खनन को रोकने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अशोक सिंह शेखावत, जितेंद्र, रवि, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है.