ETV Bharat / state

झुंझुनू में ABVP छात्र सम्मेलन का रेसलर बबीता फोगाट ने किया उद्घाटन, कहा- महिलाओं पर थोप दी गई रूढ़िवादी सोच - rajasthan hindi news

झुंझुनू में मंगलवार को एबीवीपी का छात्र सम्मेलन शंखनाद का शुभारंभ हुआ. अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं पर रूढ़िवादी सोच थोप दी गई है.

Wrestler Babita Phogat in Jhunjhunu
ABVP छात्र सम्मेलन का रेसलर बबीता फोगाट ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:29 PM IST

ABVP छात्र सम्मेलन का रेसलर बबीता फोगाट ने किया उद्घाटन

झुंझुनू. शहर के इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को एबीवीपी छात्र सम्मेलन शंखनाद का शुभारंभ हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने किया. इस दौरान फोगाट ने कहा कि मेहनत कीजिए, अपने दम पर आगे बढ़िए, देश और परिवार का नाम रोशन करिए, हर क्षेत्र में आगे बढ़े चाहे राजनीति हो, कुश्ती हो या अभिनय, जो क्षेत्र पुरुष के लिए वह महिला के लिए भी है.

रेसलर बबीता फोगाट ने कहा कि महिलाओं पर रूढ़िवादी सोच थोपी दी गई है. इस वजह से लड़कियां आगे आने से हिचक रही हैं. उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को आगे लाने का प्रयास है. उनके माता-पिता को मेरा कहना है कि वह अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें.

पढ़ें: ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से तय ! अगर पाक नहीं करेगा कोई बड़ा उलटफेर, समझिए कैसे

बबीता फोगाट राजस्थान में पेपर लीक पर बोलते हुए कहा, यह बच्चों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है. सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है. सरकार के संरक्षण और मंत्रियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कड़ी मेहनत के साथ बच्चे तैयारी करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.

उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. इसका बड़ा कारण पेपर लीक भी है, क्योंकि बच्चों के पास कोई रास्ता नहीं बच रहा है. वह तनाव में ऐसे कदम उठा रहे हैं. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता की ओर से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. सम्मेलन में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा समेत बड़ी संख्या में एबीवीपी और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABVP छात्र सम्मेलन का रेसलर बबीता फोगाट ने किया उद्घाटन

झुंझुनू. शहर के इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को एबीवीपी छात्र सम्मेलन शंखनाद का शुभारंभ हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने किया. इस दौरान फोगाट ने कहा कि मेहनत कीजिए, अपने दम पर आगे बढ़िए, देश और परिवार का नाम रोशन करिए, हर क्षेत्र में आगे बढ़े चाहे राजनीति हो, कुश्ती हो या अभिनय, जो क्षेत्र पुरुष के लिए वह महिला के लिए भी है.

रेसलर बबीता फोगाट ने कहा कि महिलाओं पर रूढ़िवादी सोच थोपी दी गई है. इस वजह से लड़कियां आगे आने से हिचक रही हैं. उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को आगे लाने का प्रयास है. उनके माता-पिता को मेरा कहना है कि वह अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें.

पढ़ें: ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से तय ! अगर पाक नहीं करेगा कोई बड़ा उलटफेर, समझिए कैसे

बबीता फोगाट राजस्थान में पेपर लीक पर बोलते हुए कहा, यह बच्चों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है. सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है. सरकार के संरक्षण और मंत्रियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कड़ी मेहनत के साथ बच्चे तैयारी करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.

उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. इसका बड़ा कारण पेपर लीक भी है, क्योंकि बच्चों के पास कोई रास्ता नहीं बच रहा है. वह तनाव में ऐसे कदम उठा रहे हैं. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता की ओर से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. सम्मेलन में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा समेत बड़ी संख्या में एबीवीपी और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.