ETV Bharat / state

झुंझुनू: व्यक्ति की हत्या के आरोप में पत्नी और चचेरा भाई गिरफ्तार, प्रम-प्रसंग का है मामला

author img

By

Published : May 23, 2021, 3:38 AM IST

पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई के बीच प्रम-प्रसंग था, इस वजह से पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रचकर अपने पति की हत्या कर दी.

jhunjhunu news, murder case
व्यक्ति की हत्या के आरोप में पत्नी और चचेरा भाई गिरफ्तार

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड भोपालगढ़ के रानी महल में गत दिनों मिले खून से लथपथ शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बिलवा निवासी युवक बजरंगसिंह 40 पुत्र बहादुरसिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चचेरे भाई रविंद्र सिंह और मृतक की पत्नी पूजा कंवर को गिरफ्तार कर लिया है. पूजा कंवर और बजरंग सिंह की उम्र में 15 साल का अंतर था. इस प्रकार बेमेल शादी की चलते पूजा अपने पति बजरंग सिंह को पसंद नहीं करती थी.

मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर था शक

लॉकडाउन के चलते धंधा बंद होने से बजरंग कुछ दिन से घर पर ही था और इस दौरान ही चचेरे भाई और उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग का उसको पता लग गया. इससे डरकर दोनों ने हत्या की साजिश रची. पेशे से ड्राइवरी के कारण बजरंग सिंह घर से बाहर रहता था. इस कारण उसे दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता नहीं था. लॉकडाउन में बजरंग सिंह लंबे समय घर पर रहा. इस बीच उसे पूजा के चरित्र पर शक हुआ, तो वह कई बार शराब पीकर पूजा से मारपीट करने लगा. इस पर पूजा और रवींद्र ने बजरंग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें- दर्द-ए-जुदाई सहन नहीं कर पाया पति...और दे दी जान

योजनानुसार गत दिनों पूजा और रवींद्र बजरंग सिंह को मंदिर दर्शन के बहाने खेतड़ी के भोपालगढ़ ले गए. इस दौरान रवींद्र एक कुल्हाड़ी भी लेकर गया था. बजरंग के पूछने पर उसने कहा कि यह लकड़ियां काटने के काम आएंगी. बजरंग दोनों के बीच प्रेम प्रसंग से तो वाकिफ था, लेकिन उसे दूर-दूर तक भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसी कुल्हाड़ी से दोनों उसकी हत्या भी कर सकते हैं.

पत्नी ने ही करवाई बजरंग की हत्या

खेतड़ी महल में पूजा अपने पति बजरंग को एक खंडहर में ले गई और सुनसान जगह देखकर उसने रवींद्र को इशारा किया. मौका पाकर रवींद्र ने पूजा के सामने ही बजरंग सिंह पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद ये लोग घर आ गए और घरवालों से कहा कि बजरंग सिंह बाद में आएगा. इस संबंध में उसके भाई नत्थू सिंह ने पूजा कंवर और चचेरे भाई रवींद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड भोपालगढ़ के रानी महल में गत दिनों मिले खून से लथपथ शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बिलवा निवासी युवक बजरंगसिंह 40 पुत्र बहादुरसिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चचेरे भाई रविंद्र सिंह और मृतक की पत्नी पूजा कंवर को गिरफ्तार कर लिया है. पूजा कंवर और बजरंग सिंह की उम्र में 15 साल का अंतर था. इस प्रकार बेमेल शादी की चलते पूजा अपने पति बजरंग सिंह को पसंद नहीं करती थी.

मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर था शक

लॉकडाउन के चलते धंधा बंद होने से बजरंग कुछ दिन से घर पर ही था और इस दौरान ही चचेरे भाई और उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग का उसको पता लग गया. इससे डरकर दोनों ने हत्या की साजिश रची. पेशे से ड्राइवरी के कारण बजरंग सिंह घर से बाहर रहता था. इस कारण उसे दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता नहीं था. लॉकडाउन में बजरंग सिंह लंबे समय घर पर रहा. इस बीच उसे पूजा के चरित्र पर शक हुआ, तो वह कई बार शराब पीकर पूजा से मारपीट करने लगा. इस पर पूजा और रवींद्र ने बजरंग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें- दर्द-ए-जुदाई सहन नहीं कर पाया पति...और दे दी जान

योजनानुसार गत दिनों पूजा और रवींद्र बजरंग सिंह को मंदिर दर्शन के बहाने खेतड़ी के भोपालगढ़ ले गए. इस दौरान रवींद्र एक कुल्हाड़ी भी लेकर गया था. बजरंग के पूछने पर उसने कहा कि यह लकड़ियां काटने के काम आएंगी. बजरंग दोनों के बीच प्रेम प्रसंग से तो वाकिफ था, लेकिन उसे दूर-दूर तक भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसी कुल्हाड़ी से दोनों उसकी हत्या भी कर सकते हैं.

पत्नी ने ही करवाई बजरंग की हत्या

खेतड़ी महल में पूजा अपने पति बजरंग को एक खंडहर में ले गई और सुनसान जगह देखकर उसने रवींद्र को इशारा किया. मौका पाकर रवींद्र ने पूजा के सामने ही बजरंग सिंह पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद ये लोग घर आ गए और घरवालों से कहा कि बजरंग सिंह बाद में आएगा. इस संबंध में उसके भाई नत्थू सिंह ने पूजा कंवर और चचेरे भाई रवींद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.