झुंझुनू. मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी खान ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ड्राफ्ट पब्लिकेशन विधानसभावार कर दिया गया है. नए नाम जोड़ने एवं पुराने नाम काटने और नामों का संशोधन करने का कार्य तय समय में किया जाएगा.
एक सप्ताह सभी बीएलओ बैठेंगे बूथ पर
राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर रविवार एवं 06 दिसम्बर रविवार हैं. इस दिन सभी बीएलओं पॉलिंग बूथ पर बैठेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों से आग्रह है कि वे इस दिन बूथ लेवल एजेंड को पॉलिंग बूथ पर नियुक्त करें, ताकि बीएलओ की मदद से नाम जुड़वाने एवं काटने के कार्य में मदद कर निगरानी कर सके.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद: एकजुट कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के लिए भाजपा करती है लव जिहाद की बात
नए मतदाता भी जुड़ सकेंगे
सभी संभावित मतदाताओं से अपील की गई कि वे 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को पॉलिंग बूथ पर जाकर अपने नाम में संशोधन करने एवं नाम जुड़वाने और कटवाने सहित इच्छानुसार नाम में संशोधन करवाएं. इस दौरान जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष अभी हुई है. वह भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे.