झुंझुनू. देरवाला पहाड़ी खनन में लीज धारक के खिलाफ विरोध के मामले में नया मोड़ आ गया है और ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर लीज को चलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व लीज का विरोध कर रहे हैं और इस वजह से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है.
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा है कि वे खनन में रोजगार के लिए जाते हैं और असामाजिक तत्व उन्हें रास्ते में रोकते हैं. खनन कार्य में उनके ट्रैक्टर भी लगे हुए हैं उनमें जब वे सामान भरकर ले जाते हैं तो रास्ते में पत्थर आदि खाली करवा देते हैं. इस वजह से गांव वालों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है और उनका सालों से चला आ रहा रोजगार संकट में आ गया है.
पढ़ेंः झुंझुनू में पिलानी नगर पालिका के नव-निर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कार्यभार
यह था मामला-
गौरतलब है कि कई दिनों से कुछ लोग लगातार खनन का विरोध करते आ रहे हैं और वे लीजधारक कई बार आमने-सामने भी हो चुके हैं. ऐसे में यह पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है और मौके पर पहुंचकर धारकों को सुरक्षा उपलब्ध करवानी पड़ती है. साथ ही बीच में कोई समझौता भी हुआ था, लेकिन इसे लेकर लगातार विरोधाभास की स्थिति बनी रहती है.