ETV Bharat / state

लीज के विरोध में 4 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन को 3 दिन का दिया अल्टीमेटम - controversy on lease deed in Jhunjhunu

झुंझुनूं के सिंघाना के सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज के शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया (Villagers protest against mining lease) है. ग्रामीण 4 दिन से इसके विरोध में धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Villagers protest against mining lease in Jhunjhunu
लीज के विरोध में 4 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन को 3 दिन का दिया अल्टीमेटम
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:57 PM IST

सिंघाना (झुंझुनूं). सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर मुद्दा गरमा गया. लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया (Villagers protest against mining lease) है. प्रदर्शन से मांग पूरी नहीं होती देख, ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में लीज स्थल के पास ही धरने दे दिया. धरने के चौथे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने सतीश गजराज के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

साथ ही मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेट दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में पोकलेन मशीन लगाकर पत्थरों का खनन किया जा रहा था. ग्रामीणों को रात को ही इसकी भनक लगी, तो उन्होंने विरोध कर दिया. इस पर खनन करना बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने खान विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: चार सूत्रीय मांगों को लेकर आठ दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

बुधवार को धरने को समर्थन देने सतीश गजराज धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सतीश गजराज ने बताया कि यह लीज की वजह से आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं. लीज को चलाने के लिए ग्रामीणों को बार-बार धमकाया जा रहा है. यह कतई बर्दाश्त नहीं है अगर हमारी मांगों पर जल्द प्रशासन ध्यान नहीं देगी, तो तीन दिन बाद उपखंड मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: बाड़मेर: अवैध खनन के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे ग्रामीण

लीज के संचालन को लेकर पहले भी हो चुका विवाद: लीज धारकों ने पहले भी लीज को शुरू करने की कोशिश की. तब ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसका विरोध किया था. उस समय प्रदर्शन उग्र हो गया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था. जिसमें ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी थी. अब फिर से लीज चालू करने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.

सिंघाना (झुंझुनूं). सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर मुद्दा गरमा गया. लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया (Villagers protest against mining lease) है. प्रदर्शन से मांग पूरी नहीं होती देख, ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में लीज स्थल के पास ही धरने दे दिया. धरने के चौथे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने सतीश गजराज के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

साथ ही मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेट दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में पोकलेन मशीन लगाकर पत्थरों का खनन किया जा रहा था. ग्रामीणों को रात को ही इसकी भनक लगी, तो उन्होंने विरोध कर दिया. इस पर खनन करना बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने खान विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: चार सूत्रीय मांगों को लेकर आठ दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

बुधवार को धरने को समर्थन देने सतीश गजराज धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सतीश गजराज ने बताया कि यह लीज की वजह से आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं. लीज को चलाने के लिए ग्रामीणों को बार-बार धमकाया जा रहा है. यह कतई बर्दाश्त नहीं है अगर हमारी मांगों पर जल्द प्रशासन ध्यान नहीं देगी, तो तीन दिन बाद उपखंड मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: बाड़मेर: अवैध खनन के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे ग्रामीण

लीज के संचालन को लेकर पहले भी हो चुका विवाद: लीज धारकों ने पहले भी लीज को शुरू करने की कोशिश की. तब ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसका विरोध किया था. उस समय प्रदर्शन उग्र हो गया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था. जिसमें ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी थी. अब फिर से लीज चालू करने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.